Bigg Boss 18: कंगना रनौत का धमाका, बिग बॉस 18 में लगाई घरवालों की क्लास

Bigg Boss 18: विवादित शो बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में कई सेलिब्रिटीज अपनी फिल्म या फिर शो का प्रमोशन करने आते हैं। मगर इस बार नॉन वीकेंड का वार में ब्यूटी क्वीन कंगना रनौत आ रही हैं। वह इससे पहले भी कई बार सलमान खान के शो में आ चुकी हैं और एक बार फिर उनके आने से शो में धमाका होगा।

कंगना रनौत 31 दिसंबर को बिग बॉस 18 के घरवालों के साथ सेलिब्रेट करने वाली हैं। वह शो में अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन करने के लिए आ रही हैं। इस दौरान वह शो में जबरदस्त तड़का भी लगाएंगी। वह बीते दिन शूटिंग के लिए सेट के बाहर स्पॉट हुईं और घर के अंदर की कुछ बातें रिवील की हैं।

कंगना रनौत ने लगाई घरवालों की क्लास 
कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह घर में डिक्टेटरशिप दिखाने की बात करती नजर आईं। दरअसल, बिग बॉस की शूटिंग खत्म करके जब वह बाहर निकल रही थीं, तब पैप्स ने उन्हें घेर लिया। एक कंगना से पूछा कि घर में इमरजेंसी का टास्क हुआ या नहीं? एक ने कहा कि उन्होंने क्लास लगा दी होगी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "बड़े नाटक किए इन लोगों ने। बड़े उत्पात मचाए। मैंने अंदर जाकर डिक्टेटरशिप दिखाई है।"

बिग बॉस 18 के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स
सारा अरफीन खान के एविक्शन के बाद शो में टॉप 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं जिसमें से कंगना रनौत ने टॉप 4 का नाम रिवील किया है। कंगना ने जिन चार कंटेस्टेंट्स को टॉप 4 में बताया है वो ईशा सिंह, चुम दारंग, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना हैं। फिलहाल, शो में आते ही एक्ट्रेस एक टास्क करने वाली हैं, जो घर के माहौल को फिर से उथल-पुथल कर देगा। अपकमिंग एपिसोड में रजत दलाल और करण की भी गंदी लड़ाई होगी।

बता दें कि कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी कई बार टलने के बाद आखिरकार 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।