RGPV घोटाला मामला: ED ने एक करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति की फ्रीज

 भोपाल। प्रवर्तन निदेशालय ने मध्य प्रदेश के राजीव गांधी विश्वविद्यालय घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने RGPV की एक करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति फ्रीज कर दी है। जांच में आपत्तिजनक अभिलेख भी बरामद किया गया है। दरअसल, पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार और निलंबित रजिस्ट्रार आरएस राजूपत समेत चार लोगों पर विश्वविद्यालय के करीब 20 करोड़ रुपए निजी अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप लगा था।