गांव में घुसा इस्लामिक आतंकी संगठन, दिनभर मचाई मारकाट; लगा दिया लाशों का अंबार…

एक पश्चिमी अफ्रीकी देश में आतंकी संगठन ने दिनभर मारकाट मचाई और 100 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया।

कई लाशें अभी भी झाड़ियों में सड़ रही हैं। हम बात कर रहे हैं नाइजीरिया की।

यहां इस्लामिक जिहादी संगठन बोको हरम के आतंकियों ने उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के एक गांव पर हमला किया और कई लोगों की हत्या कर दी। हमले के दौरान समूह के सदस्यों ने दुकानों और घरों में आग लगा दी। यह हमला रविवार दोपहर को हुआ।

स्थानीय अधिकारी बुलामा जलालुद्दीन ने कहा कि हमले में 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। बोको हरम को इस्लामिक स्टेट्स ऑफ वेस्ट अफ्रीका प्रांर्विस (आइएसडब्लूएपी) के नाम से जाना जाता है।

आतंकियों ने बाजार, नमाजियों और लोगों के घरों में गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 100 ग्रामीण मारे गये। स्थानीय निवासियों ने बुधवार को यह दावा किया।

योबे पुलिस के प्रवक्ता डुंगस अब्दुलकरीम ने बताया कि रविवार शाम को 50 से अधिक चरमपंथी मोटरसाइकिलों से योबे प्रांत के तारमुवा परिषद क्षेत्र में घुस गये और इमारतों में आग लगाने से पहले उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। योबे के उप-गवर्नर इदी बार्डे गुबाना ने रविवार को हुए हमले में मरने वालों की संख्या 34 बताई है।

समुदाय के नेता जना उमर ने कहा कि उप-गवर्नर ने हमले में मारे गये जिन 34 लोगों के बारे में बताया है, वे एक ही गांव के हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमले में 102 ग्रामीणों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों को या तो अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही दफना दिया गया था या उनके शव दफनाने के लिए अन्य स्थानों पर ले जाये गये।

उमर ने कहा, ‘‘हम अब तक लोगों की तलाश कर रहे हैं क्योंकि कई लोग अब भी लापता हैं।’’ रविवार को हुआ हमला योबे में पिछले साल हुए सबसे घातक हमलों में से एक है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि चरमपंथियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह हमला ग्रामीणों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को उनकी गतिविधियों के बारे में सूचना देने के प्रतिशोध में किया गया है।

The post गांव में घुसा इस्लामिक आतंकी संगठन, दिनभर मचाई मारकाट; लगा दिया लाशों का अंबार… appeared first on .