बागेश्वर. पोंसारी गांव में बादल फटने की घटना के बाद SDRF और NDRF की टीम ने नाले में फंसे 5 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है. यहां नाले के उफान पर आने से 2 पुरुष, 2 महिला और 1 शिशु नाले में फंस गए थे.
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में आपदा से बनी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में वे रविवार को नानकमत्ता पहुंचे. जहां उन्होंने मानसून के दृष्टिगत नानकसागर बांध और आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया.
इस दौरान ऊधम सिंह नगर के डीएम नितिन भदौरिया से बांध की स्थिति, जलस्तर, बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों तथा सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.