अन्य कंपनियों को भी ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ के सिद्धांत का पालन करना चाहिए” – खंडेलवाल
रिलायंस के AJIO और फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले Myntra द्वारा तुर्की ब्रांड्स की बिक्री रोकने का निर्णय अत्यंत सराहनीय और देशहित में लिया गया एक मजबूत कदम है, यह कहना है चांदनी चौक से सांसद और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल का
श्री खंडेलवाल ने कहा कि “ऐसे समय में जब तुर्की खुलकर पाकिस्तान और भारत विरोधी एजेंडे का समर्थन कर रहा है, तब भारतीय कंपनियों द्वारा उसके आर्थिक हितों को झटका देना देशभक्ति और व्यापारिक विवेक का सटीक उदाहरण है। AJIO और Myntra का यह कदम ‘Nation First’ भावना को सच्चे अर्थों में दर्शाता है।”
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश की सभी ई-कॉमर्स, रिटेल और FMCG कंपनियां भी इसी भावना के साथ आगे आएं और तुर्की, अज़रबैजान, पाकिस्तान जैसे राष्ट्रविरोधी देशों के ब्रांड्स या उत्पादों को अपनी आपूर्ति श्रृंखला से हटाएं।
कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र पचौरी ने कहा कि “AJIO और Myntra ने जो शुरुआत की है, वह एक मिसाल है – अब अन्य ब्रांड्स और प्लेटफॉर्म्स को भी राष्ट्रहित में इसे अपनाना चाहिए,”
“व्यापार केवल मुनाफे का खेल नहीं है, यह राष्ट्र की अखंडता और सम्मान से भी जुड़ा होता है। जब देश की संप्रभुता पर सीधा या परोक्ष हमला होता है, तब हर व्यापारी और हर कंपनी की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने व्यावसायिक निर्णयों को राष्ट्रीय हित के अनुरूप बनाए,” (दीपक सेठी)
कैट प्रदेश सेक्रेटरी दीपक सेठी ने बताया कि कैटभारत सरकार से भी आग्रह किया कि विदेश नीति के अनुरूप व्यापारिक प्रतिबंधों की रणनीति बनाते हुए ऐसे देशों से आयात को सीमित या नियंत्रित किया जाए।
सेठी ने आम जनता से भी अपील की गई है, कि आप ऑनलाइन या मैन लाइन जहां से भी कोई भी सामान खरीदे, तो सभी लोग मेड इन तुर्की, अजरबेजान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, में बना सामान देख कर नहीं खरीदें।