जम्मू-कश्मीर: सुरनकोट में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, आईईडी और अन्य सामग्री बरामद

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षा बलों ने जिले के सुरनकोट सेक्टर के हरि मारोटे गांव में इस आतंकी ठिकाने को ढूंढ निकाला। रविवार देर रात सेना, पुलिस और एसओजी सहित सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकी ठिकाने का पता चला, जहां से पांच आईईडी, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए गए।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है। पहलगाम हमले के बाद बीती रात पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया। सेना से मिली जानकारी के अनुसार 04-05 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया।