मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में की 50 लाख डकैती, फायरिंग कर हुए फरार

मोतिहारी: मोतिहारी जिले में बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है. यहां बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में करीब 50 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना कोटवा थाना से चंद कदमो पर स्थित कोटवा बाजार की है. बताया जा रहा है कि डकैतों ने श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स और एक बर्तन दुकान पर को अपना निशाना बनाया. डकैतों ने करीब 20 मिनट तक डकैती डाली और उसके बाद फायरिंग करके वहां से फरार हो गए. डकैती के दौरान जब इलाके के लोग जग गए और मौके पर पहुंचे तो डकैतो ने उन्हें हथियार की दम पर बंधक भी बना लिया था.

पुलिस को आने में लगा 20 मिनट का समय
डकैतों ने भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि करीब 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने 170 ग्राम सोना, 20 किलोग्राम चांदी के अलावा 5 लाख 80 हजार नकदी लूट ली है. बदमाशों ने भागते समय चौकीदार पर फायरिंग की. गनीमत रही कि उसको गोली नहीं लगी. गोलीबारी के दौरान चौकीदार ने भागकर अपनी जान बचाई. वारदात के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी फोन किया था. लेकिन पुलिस को आने में करीब 20 मिनट का वक्त लगा और तब तक अपराधी भाग चुके थे.