दिल्ली-NCR के लिए खुशखबरी: साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक चलेगी ‘नमो भारत’ ट्रेन, पीएम मोदी 5 जनवरी को करेंगे उद्घाटन

दिल्ली: दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. साहिबाबाद से दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन जल्द ही दौड़ने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को इस रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के खंड-4 का उद्घाटन कर सकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTS), पुलिस और प्रशासन ने इस उद्घाटन के लिए तैयारी शुरू कर दी है. पहले उद्घाटन की तारीख 29 दिसंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे टाल दिया गया. अब, नए कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे.

हिंडन एयरबेस से सड़क मार्ग से होते हुए प्रधानमंत्री साहिबाबाद स्टेशन पहुंचेंगे. यहां से वे नमो भारत ट्रेन में सवार होकर आनंद विहार स्टेशन तक जाएंगे. इस मार्ग पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर, प्रधानमंत्री के दोनों रूट पर भारी संख्या में सिविल पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उनके आगमन की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. इस उद्घाटन के साथ, साहिबाबाद से न्यू अशोकनगर तक दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का यह 13 किलोमीटर का हिस्सा तैयार हो चुका है. इस विस्तार के साथ आरआरटीएस कॉरिडोर का रूट 42 किलोमीटर से बढ़कर 55 किलोमीटर हो जाएगा, जिसमें 11 स्टेशन शामिल होंगे.