नवीनीकरण के लिए अटके 10 हजार से अधिक राशन कार्ड, ग्रामीण परेशान

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्रचलित राशन कार्डों में से 10 हजार 59 राशन कार्डों का नवीनीकरण लंबित है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित राशन कार्डों का नवीनीकरण अब 28 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। यदि तब तक राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं हुआ तो राशन नहीं दिया जाएगा। ग्रामीण परेशान: राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद बड़ी संख्या में बीपीएल कार्डों को देखते हुए केवाईसी शुरू की गई, ताकि ई-केवाईसी के माध्यम से अपात्र राशन कार्डधारियों के नाम हटाए जा सकें और पात्र कार्डधारियों को खाद्यान्न योजना का लाभ दिया जा सके। जिले में 2 लाख 90 हजार राशन कार्डों का नवीनीकरण और राशन कार्ड से जुड़े सभी 9 लाख 30 हजार सदस्यों का ई-केवाईसी राशन दुकानों में जाकर अनिवार्य रूप से किया जाना है।

इस अभियान के तहत जिले में अब तक देखा जाए तो अधिकांश राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी किया जा चुका है। वैसे तो जिले में प्रतिशत 100% के करीब पहुंच गया है, लेकिन आंकड़ों और समय पर गौर करें तो जिले में अभी भी 10 हजार से ज्यादा राशन कार्ड धारक ऐसे हैं, जिनका ई-केवाईसी लंबित है। इसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर थी, जिसके चलते जिले के साथ-साथ प्रदेश में भी लाखों लाभार्थी राशन से वंचित रह जाते। ऐसे में इसके नवीनीकरण की अवधि फिर बढ़ा दी गई है।

यह सुविधा उपलब्ध

राशन कार्ड धारकों और सभी सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसी भी नजदीकी राशन दुकान पर अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लाकर अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण कराने की सुविधा प्रदान की है। इस तरह राशन कार्ड सदस्य जहां भी रहते हैं, वे अपने परिवार का राशन कार्ड, अपने आधार की कॉपी नजदीकी राशन दुकान में लाकर दुकान की ई-पॉस मशीन में लगे मॉर्फो डिवाइस में अपने फिंगर प्रिंट प्रमाणित कर अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं।

जिन कार्डों में ई-केवाईसी नहीं है, उनमें से कुछ कार्ड अंगूठे की मशीन में अंगूठे का निशान नहीं आने के कारण अधूरे हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं। साथ ही नियमित रूप से राशन नहीं लेने वाले हितग्राहियों को भी इसकी जानकारी नहीं है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले कार्डधारियों को दिसंबर के बाद खाद्यान्न वितरण नहीं करने का निर्देश था, लेकिन नवीनीकरण के लिए समय बढ़ा दिया गया।

ग्राम स्तर पर होगा राशन कार्ड वितरण

जिला खाद अधिकारी सचिन मरकाम ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित राशन कार्ड, जिनका नवीनीकरण लंबित है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नवीनीकृत किया जाएगा। इसके बाद नवीनीकृत राशन कार्डों का वितरण संबंधित विकासखंड स्तर, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय और वार्ड स्तर पर किया जाएगा।