हाईवा की ठोकर से महिला की मौत, भीड़ ने किया चक्काजाम

बिलासपुर । तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान चौक पर एक दर्दनाक सडक़ हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई, जबकि चालक को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया, जिससे मस्तूरी रोड और बाईपास रोड पर लंबा जाम लग गया।
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम कोहरौदा निवासी बिसाहिन बाई अपने पति बाबूलाल के साथ स्कूटी पर रायपुर जाने के लिए स्टेशन की ओर जा रही थीं। सुबह करीब 8 बजे लालखदान चौक पर तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में बिसाहिन बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति को मामूली चोटें आईं।
दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना से उत्तेजित स्थानीय लोगों ने शव को सडक़ पर रखकर मुआवजे की मांग करते हुए चक्काजाम और नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुट गई।