1 जनवरी को बनेंगे कई योग

भोपाल। नया साल शुरू होने में 1 दिन ही रह गया है। इस बार नववर्ष बेहद ही शुभ संयोग में शुरू होगा, जिसमें कई ग्रहों के गोचर से शुभ संयोग का निर्माण होगा। 1 जनवरी को बुधवार तो है ही, साथ ही इस दिन हर्षण योग, शिववास योग, बालव और कौलव योग का संयोग भी बन रहा है। ज्योतिषियों की मानें तो साल 2025 सुख-समृद्धि व तरक्कीकारक साबित होगा। पंचांगों के अनुसार इस वर्ष शुरुआत में मालव्य और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा। यह राजयोग शुक्र के 27 जनवरी को मीन राशि में गोचर से बन रहा है। साल की शुरुआत में शनि कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। शनि 29 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद मई में राहू मीन राशि से निकलकर कुंभ राशि में पहुंचेंगे। दो महीने बाद 18 मई को राहू मीन राशि में व केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे। साथ ही गुरु भी वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

नए साल की शुरुआत मंगलकारी
नए साल 2025 का आरंभ बुधवार से हो रहा है। यह दिन शिवपुत्र कार्तिकेय के छोटे भाई भगवान गणेश की पूजा और व्रत के लिए समर्पित है। गणेशजी सभी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं और इसी दिन से नए साल की शुरुआत हर व्यक्ति के लिए मंगलकारी होने वाली है। यह संयोग कई वर्षों बाद बना है। इस कारण नया साल और खास हो गया है।