झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार 28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के तहत 5वीं किस्त जारी करने जा रही है. इसके साथ ही सरकार राज्य की 50 लाख से अधिक माताओं-बहनों को दी जाने वाली सहायता राशि को 1000 रुपए से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह करने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बढ़ी हुई राशि का तोहफा रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली प्रशिक्षण मैदान से देने जा रहे हैं. 28 तारीख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार के लिए भाग्यशाली है.
18 से 50 साल की महिलाओं को लाभ
खोजाटोली प्रशिक्षण मैदान वही मैदान है, जहां से 4 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया था. उस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पांच जिलों की तीन लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर किए थे. इसके साथ ही इसी मैदान से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ा ऐलान करते हुए मंईयां सम्मान योजना के तहत 18 साल की उम्र से बेटियों को लाभ देने का ऐलान किया था. पहले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 साल की महिलाओं को इसका लाभ मिलता था. इस घोषणा के बाद 18 से 50 साल की महिलाओं को इसका लाभ मिलने लगा. वहीं मंईयां सम्मान योजना से लाभान्वित आधी आबादी के आशीर्वाद की बदौलत हेमंत सोरेन 56 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत के साथ झारखंड की सत्ता में लौटे हैं.
2+8 का योग हेमंत सोरेन का लकी फैक्टर
हेमंत सोरेन और उनकी सरकार हर कदम को खास बनाने के लिए लकी फैक्टर का खास ख्याल रख रही है. शायद यही वजह है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत पांचवीं किस्त के तौर पर 50 लाख से ज्यादा महिलाओं को दिए जाने वाले तोहफे के लिए 28 तारीख का चयन किया गया. वैसे भी 2 और 8 का योग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बेहद खास है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को हुआ था.
तोहफा देने के लिए खोजाटोली मैदान चुना
यही वजह रही कि प्रचंड बहुमत मिलने के बाद हेमंत सोरेन और उनकी सरकार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए 28 नवंबर का दिन चुना. उस दिन सिर्फ हेमंत सोरेन ने शपथ ली. हालांकि, मंत्रिमंडल का विस्तार 5 दिसंबर को हुआ. वहीं, अब जिन माताओं-बहनों की बदौलत हेमंत सोरेन पूरी तरह सत्ता में लौटे हैं. उन्हें बड़ा तोहफा देने के लिए हेमंत सोरेन ने 28 तारीख चुनी है. यानी 28 दिसंबर को राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी ट्रेनिंग ग्राउंड को चुना गया. यह वही मैदान है, जहां से पिछली बार हेमंत सोरेन ने मैया सम्मान योजना के तहत बड़ी सौगात दी थी.
कार्यक्रम के लिए यातायात में खास बदलाव
अब एक बार फिर 5वीं किस्त के तौर पर इसी मैदान से 50 लाख से ज्यादा महिलाओं को 2500 रुपए की सौगात दी जाने वाली है. 28 दिसंबर को होने वाले भव्य और शानदार कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए झारखंड के 24 जिलों से लाभार्थियों को रांची लाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए यातायात में खास बदलाव किए जा रहे हैं. 28 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक कई मार्गों पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.