हरियाणा-जम्मू-कश्मीर रिजल्ट पर चिराग का बयान, पीएम मोदी का लिया नाम

रियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती लगातार जारी है। फिलहाल  कांग्रेस  बढ़त बनाती हुई दिख रही है। अब इस चुनाव परिणाम को लेकर बिहार से भी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से नेता ने क्या कहा?

चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया

चिराग पासवान ने कहा कि रुझान अभी आने शुरू हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं।

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस -67+ सीटें ला रही हैं।