छत्तीसगढ़-दुर्ग में दूसरे के बैंक एकाउंट खुलवाकर 1.65 करोड़ रूपए निकाले, पोर्टल चलाने वालों पर मामला दर्ज

दुर्ग.

दुर्ग के सुपेला थाना पुलिस ने भिलाई के दो पोर्टल चलाने वाले गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इनके द्वारा दूसरे के बैंक एकाउंट खोलाकर छल और धोखाधड़ी की दोनों अपने अलग-अलग बैंक एकाउंट में 80 और 85 लाख यानी 1 करोड़ 65 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ धोखधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि गदा चौैक इंदिरा नगर निवासी धीरज महतो (22 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका दोस्त रावणभाठा निवासी मुकेश तांडी (22 साल ) दोनों दोस्त है। दोनों ने शिकायत की है कि वह जुनवानी स्थित श्रीशंकराचार्य अस्पताल के पास चाय गुमटी चलाता है। दोनों गोविंदा चौहान को पहले से जान पहचान है वर्ष 2023 में गोविंदा चौहान ने दोनों से कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ दिलाउंगा। इसके लिए दोनों को बैंक एकाउंट खोलाना पड़ेगा। दोनों उसके झांसे में आकर आईडीएफसी बैंक में खाता खोलवा लिए। इस बीच गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा ने कहा कि दोनों का बैंक खाता और एटीएम ले जाना पड़ेगा। क्योंकि बैंक खाता को सिस्टम में अपडेट करना होगा। धीरज और मुकेश दोनों का बैंक एकाउंट और एटीएम लेकर चले गए धीरज और मुकेश ने अपने बैंक खाता में मोबाइल नम्बर को अपडेट करा दिया। कुछ दिन बीत गए लेकिन गोविंदा और रविकांत ने बैंक खाता और एटीएम नहीं लौटाया। और मांगने पर टालमटोल करने लगे। तब दोनों को शक हुआ और दोनों बैंक जाकर एकाउंट के बारे में बैंक प्रबंधन से जानकारी ली। तभी उनको पता चला कि उनके खाते से बड़ी रकम का अवैध तरीके से ट्रांजेक्शन हुआ और मुंबई ब्रांच ने बैंक एकाउंट को होल्ड कर दिया है यह सुनकर दोनों को होश उड़ गए। इसके बाद धीरज और मुकेश के खाते में हुए ट्रांजेक्शन से बता चला कि दोनों के खाते से 1 करोड़ 65 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए है गोविंदा के खाता में 80 लाख और रविकांत मिश्रा के खाता में 85 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ दोनों के खातों की डिटेल मंगाया गया है। आरोपी गोविंदा चौहान के खिलाफ पूर्व में भी दुष्कर्म का मामला दर्ज है गोविंदा चौहान ने चाय बेचने वाली महिला को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था महिला की शिकायत पर गोविंदा चौहान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्यवाही की थी यह मामला कोर्ट में लंबित है।