केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी 

बेगूसराय । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके प्रतिनिधि रहे अमरेंद्र को पाकिस्तान के नंबर से दी गई है। अमरेंद्र कुमार को सुबह फोन आया था। उन्होंने बेगूसराय के डीएम और एसपी को इसकी लिखित शिकायत की है। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुझे गालियां दीं। फिर कहा कि तुम दोनों का हश्र बुरा होगा। अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। वह 2019 से 2024 के चुनाव तक गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि रहे हैं। अभी वे बीजेपी के खगड़िया जिला प्रभारी हैं और भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल सदस्य भी हैं। उन्होंने पुलिस में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।