सीआरपीएफ कैंप को नक्सलियों ने बनाया निशाना, यूजीबीएल से दागे गोले, जवाबी कार्यवाही के बाद भागे

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर हो रही लगातार कठोर कार्यवाही से नक्सली बौखलाए हुए हैं। इस बौखलाहट में उन्होंने एक कायराना हरकत को अंजाम दिया है। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित एक सीआरपीएफ कैंप पर नक्सलियों ने यूबीजीएल दागे है। हालांकि जवानों की जवाबी कार्यवाही के बाद नक्सली दुम दबाकर भाग गए। राहत की बात यह है कि इस हमले में जवानों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। हमला तेलंगाना के भद्रादि कोत्तागुड़म जिले के चेरला मंडल के पुसुगुप्पा स्थित कैंप पर हुआ। 

नक्सलियों के इस कायराना हरकत की जानकारी देते हुए भद्रादि कोत्तागुड़म जिले के एसपी बी. रोहित राजू ने बताया कि, बुधवार शाम करीब 5:30 बजे नक्सली कैंप से करीब 500 मीटर की दूरी पर छपे थे। वहीं से उन्होंने एक के बाद 13 यूबीजीएल से गोले दागे। हालांकि सुरक्षा बलों के जवाबी कार्यवाही के बाद वह वहां से भाग गए। 

वहीं सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के बाद सुकमा, दंतेवाड़ा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। तेलंगाना से लगने वाली सीमा पर चौकसी में बढ़ोतरी की गई है। सुरक्षा बल को अलर्ट किया गया है।