एक पूजा खेडकर के चक्‍कर में कई परीक्षाओं के बदल गए नियम

नई दिल्ली। पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर विवाद सामने आने के बाद कई सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए कुछ बदलाव किए गए हैं। केंद्र सरकार ने 28 अगस्‍त को संघ लोक सेवा आयोग की सभी भर्ती परीक्षाओं के आवेदन के दौरान आधार आधारित वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य कर दिया। अब यूपीएससी की किसी भी परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराते समय अभ्‍यर्थियों को सबसे पहले अपना आधार वेरिफ‍िकेशन कराना होगा। इस दौरान भर्ती के अलग अलग चरणों में भी आधार सत्‍यापन कराना जरूरी है। ऐसा माना जा रहा है कि पूजा खेडकर का मामला सामने आने के बाद भव‍िष्‍य में ऐसे फर्जीवाड़ों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया।केंद्र सरकार ने अभी 12 सितंबर को कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं के लिए आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य कर दिया। इसके तहत एसएससी की किसी भी परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने के साथ साथ भर्ती के हर चरण में आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य होगा। कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया कि एसएससी को वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ पोर्टल पर पंजीकरण के समय और आयोग की परीक्षा/भर्ती परीक्षण के विभिन्न चरणों में उम्मीदवारों की पहचान के लिए आधार वेरिफ‍िकेशन की अनुमति दी जाती है।
राजस्‍थान लोक सेवा आयोग ने भी अपनी भर्ती परीक्षाओं में फर्जी अभ्‍यर्थियों व डमी कैंडिडेटस आदि फर्जीवाडे से बचने के लिए आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य कर दिया है। आयोग अब भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आधार कार्ड के माध्‍यम से अभ्‍यर्थियों का बायोमैट्रिक सत्‍यापन की अनुमति मिल गई है। आयोग का मानना है कि अभ्‍यर्थियों का आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य होने से नकल की घटनाओं के अलावा फर्जीवाडा भी रूकेगा। अब अभ्‍यर्थियों की पहचान पुख्‍ता करने के लिए लिखित परीक्षा के अलावा काउंसिलिंग और इंटरव्‍यू में भी आधार वेरिफ‍िकेशन होगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी अपनी सभी परीक्षाओं के लिए उम्‍मीदवारों का आधार वेरिफ‍िकेशन अनिवार्य कर दिया है। अगस्‍त महीने में रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी करके इसकी सूचना दी गई, जिसमें बताया गया है कि किसी पद के लिए अप्‍लाई करने वाले उम्‍मीदवारों को आवदेन करते समय अपनी पहचान आधार वेरिफ‍िकेशन के माध्‍यम से प्रमाणित करना होगा, हालांकि प्राइवेसी इश्‍यू को ध्‍यान में रखते हुए यह भी कहा है कि रेलवे बोर्ड आपके आधार विवरण को किसी तीसरी पार्टी के साथ न तो साझा करेगी और नहीं किसी को देगी। यह सिर्फ अभ्‍यर्थी के पहचान के सत्‍यापन तक सीमित रखी जाएगी। बता दें कि आरआरबी की अभी भर्तियां चल रही हैं और इसके लिए आवेदन प्रारंभ हैं।