अलबामा में गोलीबारी, 4 की मौत

बर्मिंघम । अमेरिका के बर्मिंघम स्थित अलबामा में गोलीबारी की घटना सामने आई है जिसमें चार लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने एक बड़ी गोलीबारी की रिपोर्ट दर्ज की है। बर्मिंघम पुलिस विभाग ने एक्स को एक पोस्ट में लिखा कि अधिकारी कई लोगों को गोली लगने की घटना के बाद घटनास्थल पर हैं, जिसमें कई लोग हताहत हो सकते हैं। पोस्ट में कहा गया कि गोलीबारी शहर के फाइव पॉइंट्स साउथ इलाके में हुई। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, गोलीबारी में कम से कम चार लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हुए हैं।