यात्री संख्या में वृद्धि के मद्देनजर,पाँच विशेष ट्रेनों का परिचालन

भागलपुर |  यात्री संख्या में वृद्धि के मद्देनजर,पूर्व रेलवे ने मालदा टाउन, नई दिल्ली, मालदा टाउन पुणे, मालदा टाउन- सिकंदराबाद, भागलपुर- नई दिल्ली, भागलपुर  – हरिद्वार के बीच एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।

03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 08.09.2024 और 28.11.2024 के बीच (24 यात्राएं) प्रत्येक गुरुवार और रविवार को मालदा टाउन से 07:10 बजे रवाना होगी, जो कि, अगले दिन 07:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

03414 नई दिल्ली- मालदा टाउन स्पेशल दिनांक 09.09.2024 और 29.11.2024 के बीच (24 यात्राएं) प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को नई दिल्ली से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो कि, अगले दिन 07:55 बजे मालदा टाउन पहुँचेगी। ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले स्टेशन न्यू फरक्का, बरहरवा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर जंक्शन, धरहरा, अभयपुर, कजरा और किऊल सहित 27 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन के चलने से 43,776 अतिरिक्त बर्थ सृजित होंगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित होंगे।

03425 मालदा टाउन-पुणे स्पेशल दिनांक 04.10.2024 और 29.11.2024 के बीच (09 यात्राएँ) होगी। प्रत्येक शुक्रवार को मालदा टाउन से 17:30 बजे रवाना होगी, जो कि, तीसरे दिन 11:35 बजे पुणे पहुँचेगी। 03426 पुणे-मालदा टाउन स्पेशल दिनांक 06.10.2024 और 01.12.2024 के बीच (09 यात्राएँ) प्रत्येक रविवार को पुणे से 22:00 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन 16:30 बजे मालदा टाउन पहुँचेगी। ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले स्टेशन न्यू फरक्का, बरहरवा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर जंक्शन, अभयपुर और किऊल सहित 29 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस विशेष ट्रेन के चलने से अतिरिक्त 12,672 बर्थ सृजित होंगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास होंगे।

03430 मालदा टाउन-सिकंदराबाद स्पेशल दिनांक 01.10.2024 और 26.11.2024 के बीच (09 यात्राएँ)  प्रत्येक मंगलवार को मालदा टाउन से 18:10 बजे रवाना होगी, जो कि तीसरे दिन 04:00 बजे सिकंदराबाद पहुँचेगी। 03429 सिकंदराबाद-मालदा टाउन स्पेशल दिनांक 03.10.2024 और 28.11.2024 के बीच(09 यात्राएँ) प्रत्येक गुरुवार को 16:35 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी, जो तीसरे दिन 01:10 बजे मालदा टाउन पहुँचेगी। ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे के न्यू फरक्का, गुमानी, रामपुरहाट, बोलपुर शांतिनिकेतन, बर्द्धमान और दानकुनी सहित 25 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

इस स्पेशल ट्रेन के चलने से 15,246 अतिरिक्त बर्थ सृजित होंगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास होंगे।

03483 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल दिनांक 07.09.2024 और 30.11.2024 के बीच(25 यात्राएँ)  प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को भागलपुर से 11:00 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 07:10 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। और 03484 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल नई दिल्ली से 10:30 बजे प्रस्थान करेगी। दिनांक 08.09.2024 और 01.12.2024 (25 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार और रविवार को 04:10 बजे भागलपुर पहुँचेगी। अगले दिन ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे के सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर जंक्शन, धरहरा, अभयपुर, कजरा और किऊल सहित 22 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

इस विशेष ट्रेन के चलने से अतिरिक्त 57,600 बर्थ सृजित होंगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास की सुविधा होगी।
 
03423 भागलपुर-हरिद्वार स्पेशल दिनांक 07.10.2024 और 25.11.2024 के बीच(08 यात्राएँ)  प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से 13:55 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 17:55 बजे हरिद्वार पहुँचेगी। 03424 हरिद्वार- भागलपुर स्पेशल दिनांक 08.10.2024 और 26.11.2024 के बीच(08 यात्राएँ)  प्रत्येक मंगलवार को हरिद्वार से 19:55 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 21:20 बजे भागलपुर पहुँचेगी। ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे के सुल्तानगंज, जमालपुर जंक्शन, अभयपुर और किऊल सहित 19 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस विशेष ट्रेन के चलने से अतिरिक्त 18,944 बर्थ सृजित होंगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित आवास होंगे।  

03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल, 03483 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल, 03425 मालदा टाउन-पुणे स्पेशल, 03430 मालदा टाउन- सिकंदराबाद स्पेशल और 03423 भागलपुर-हरिद्वार स्पेशल की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।