कांग्रेस पार्टी ने पहले चरण में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को प्रचार में उतारा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने बुधवार से अपना स्टार प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी ने पहले चरण में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को प्रचार में उतारा है। राहुल गांधी ने रामबन के संगलदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा-आरआरआस नफरत फैलाने का कम रहे हैं। वो नफरत फैला रहे हैं हम मोहब्बत फैला रहे हैं। नफरत को नफरत से नहीं हराया जा सकता। नफरत को मोहब्बत से हराया जा सकता है। उन्होंने कहा, पहले मोदी जी बड़े-बड़े भाषण देते थे। इस बार संसद में घुसने से पहले उन्होंने सिर पर संविधान को रखा फिर अंदर गए। हमारे देश के इतिहास में पहली बार राज्य का दर्जा छीना गया है। आपको राज्य का दर्जा वापस देना है। क्योंकि आपका सिर्फ राज्य नहीं छीना गया। आपका अधिकार, आपका धन छीना गया है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि आजादी के बाद हमने जम्मू-कश्मीर में राजाओं को हटा कर लोकतांत्रिक सरकार बनाई और देश को संविधान दिया। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर एलजी के रूप में राजा बैठा है, जिसका काम राजाओं की तरह ही है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों का धन छीना जा रहा है और बाहर के लोगों को दिया जा रहा है, चाहे वह कांट्रैक्ट हो या अन्य कुछ। राहुल गांधी ने कहा कि हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हम चाहते थे कि चुनाव से पहले राज्य का दर्जा मिले, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं चाहती।