सिर्फ खुशियां ही नहीं घर में सकारात्मकता भी लाते हैं, घर में पाले जानें वाले ये 3 जीव, तरक्की के भी खोलते हैं द्वार

Lucky Animals To Keep at Home : कई लोग अपने घरों में विभिन्र प्रकार के जीव जंतु पालते हैं. किसी को डॉग पालना पसंद होता है तो किसी को बिल्ली, किसी को तोता तो किसी को चूहे और गाय. वहीं पाले गए जानवर से रिश्ता भी इतना गहरा हो जाता है कि इसे आप अपने घर का सदस्य मानने लगते हैं. इनकी देखभाल भी आप खूब करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे जीवों का जिक्र है जिन्हें पालने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और इसके साथ ही ये जानवर आपके घर में सुख-समृद्धि लेकर आएंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. मछली
आपने मछली पालने से होने वाले फायदों के बारे में खूब सुना होगा और कई घरों में देखा भी होगा. वहीं वास्तु शास्त्र में भी मछली पालने को काफी शुभ माना गया है. ऐसा माना गया है कि, मछली पालने से घर में आर्थिक तंगी से राहत मिलती है और हमेशा बरकत रहती है.

2. तोता
आपने कई सारे घरों में तोता देखा होगा. वास्तु अनुसार के अनुसार, तोता आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह करता है. ऐसे में घरों में खुशहाली बनी रहती है. लेकिन, ध्यान रखें कि आप तोता को पालते हैं तो उसका पूरा ख्याल रखें और वह हमेशा खुश रहे.

3. खरगोश
यह छोटा सा जीव काफी कोमल होता है और देखने में काफी प्यारा लगता है. इसे पालना बहुत ही शुभ माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि, खरगोश के घर में आने से शुभता आती है. इससे आपके घर का महौल तो अच्छा रहता ही है. साथ ही धन प्राप्ति का संकेत भी यह देता है.