अजय देवगन की फिल्म पहले दिन अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ी में काउंट होती है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया हुआ है और ज्यादातर फिल्में हिट भी हुई हैं. अब एक और फिल्म इस जोड़ी की रिलीज होने जा रही है. अजय और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था सिनेमाघरों में 2 अगस्त को रिलीज हो रही है. पहले ये फिल्म 5 जुलाई को रिलीज हो रही थी लेकिन फिर इसे पोस्टपोन करके 2 अगस्त पर रिलीज किया जा रहा है. औरों में कहां दम था को लेकर बहुत कम बज है. फिल्म की स्टारकास्ट कुछ ज्यादा प्रमोशन भी नहीं कर रही हैं. जिसकी वजह से लोगों में इसे लेकर एक्साइटमेंट बहुत कम है. आइए आपको बताते हैं कि ये फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है.

हाल ही में अक्षय कुमार की सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी. अब सरफिरा की तुलना औरों में कहां दम था से की जा रही है. कुछ ट्रेड एनालिस्ट कह रहे हैं कि ये फिल्म सरफिरा से ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाएगी तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि अक्षय कुमार को तो ओपनिंग डे पर अजय देवगन पीछे छोड़ देंगे.

पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन

कुछ ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि औरों में कहां दम था सरफिरा की तरह 2.50 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाएगी. वहीं फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि औरों में कहां दम था पहले दिन 4-4.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म को लेकर बहुत कम बज है. डिस्ट्रिब्यूटर राज बंसल ने कहा- 100% यह सरफिरा से ज़्यादा ओपनिंग करेगी. अगर फ़िल्म अच्छी है तो निश्चित रूप से दूसरे दिन इसमें उछाल देखने को मिलेगा. मुझे इसके डायरेक्टर और एक्टर पर पूरा भरोसा है. 

औरों में कहां दम था में अजय देवगन और तब्बू के साथ जिम्मी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी, सई मांजरेकर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है.